मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें
जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के बक्त यह मददगार
साबित होती है ।
इमरजेंसी नंबर ---दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर
112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं
तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च
कर लें . ख़ास बात यह हैकि यह नंबर तब भी काम करता है
जब आपका कीपैड लौक हो !
जान अभी बाकी है---मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और
उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो , ऐसे में आप *3370#
डायल करें , आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और
आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत
का इजाफा दिखायेगा ! मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज
हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह
चार्ज करेंगे !
मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने
की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है , फोन
को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर
सके । अपनेफोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए
*#06# दबाएँ . इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15
डिजिट का कोड नंबर आयेगा . इसे नोट कर लें और
किसी सुरक्षित स्थान पर रखें . जब आपका फोन खो जाए
उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह
आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा !
कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस
इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है
और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ
सकता है ! घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल
करें ! घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल
को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और
चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने
मोबाइल फोन को कार के दरवाजे केपास रखें , दरवाजा खुल
जायेगा ! है न विचित्र किन्तु सत्य ?
अधिक से अधिक शेयर करें।Ⓜ
Exposed Indian media, truth of indian media, health tips, good accompaniment, satsang, news that is not shown in the media, talk of sacrament
मोबाइल से जुडी कुछ जरूरी बातें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !
पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...
No comments:
Post a Comment