भ्रष्टाचार के अड्डे ये मीडिया चैनल

भ्रष्टाचार के अड्डे ये मीडिया चैनल
हैं?

कारण साफ़ नज़र आते हैं, जिनमे प्रमुख हैं:

1. पिछले दिनों फेस बुक पर
लिखा गया कि IBN-7 के राजदीप सरदेसाई
ने जनपथ, दिल्ली में 50 करोड़
का बंगला खरीदा हैI
राज दीप सरदेसाई की उम्र 48 साल है और
अगर 58 करोड़ का बंगला खरीदा है तो और
कितनी संपत्ति होगी उसके पास,
इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता हैI
2. दीपक चौरसिया को एक व्यक्ति ने चैनल
पर ही पूछ लिया कि 5000 रुपये की पगार पे
काम करने वाला दीपक चौरसिया 500 करोड़
का मालिक कैसे बन गया तो दीपक
चौरसिया ने इसका कोई जवाब
नही दिया और बहस का मुद्दा ही बदल दियाI
दीपक चौरसिया की उम्र केवल 45 वर्ष हैI
इतनी सी उम्र में कोई इतना पैसा जमा कर
सकता है क्या?
3. "शाइज़ा इल्मी" ने अपनी संपत्ति चुनाव
आयोग के सामने 30 करोड़ घोषित की हैI
इल्मी की उम्र केवल 43 वर्ष है और
वो भी स्टार न्यूज़ में पत्रकार के रूप में
काफी लम्बे अर्से तक जुडी रही हैI

ये सब बातें पुख्ता करती हैं
कि सभी पत्रकारों की सम्पत्तियों की जांच
होनी चाहिएI पता चलना चाहिए कि आखिर
ये पत्रकारिता कैसा धंधा है जिसमे लोग

छोटी सी उम्र में इतने अमीर बन जाते हैंI

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...