जानिए आखिर सच क्या है?

मीडिया कहती  है की हुआ  है बलात्कार   और FIR और Medical Legal Certificate कहती है बलात्कार   का   कोई  न ही आरोप  है और न ही उसके मेडिकल में इसकी पुष्टि हुए है  !तो आखिर किसने और  किसका किसका किया बलात्कार ?

जानिए आखिर सच क्या है??---और सच ये है की बलात्कार  तो हुआ है हमारे हिन्दू संतो और हिन्दू समाज  की निर्मल और  निर्दोष  छवि के साथ वो भी "बिकायु और हिन्दू  संत और संस्कृति विरोधी चैनेलो द्वारा...

जानिए आखिर माजरा क्या है??

1)   बापूजी के अरेस्ट से पहले जोधपुर के डीएसपी ने साफ साफ कहा था की लड़की ने तो ऍफ़ आई आर में छेड़खानी का आरोप लगाया है .रेप तो हुआ ही नहीं उसकी क्लीप्प ,एवं अगले दिन पंजाब केसरी में आया की बापू जी से रेप की धारा हटी .

2)     अभी २२ मार्च को जब लड़की के जाँच करने वाले Dr. शैलजा वर्मा से पूछा गया तो उसने कोर्ट में कहा था की मेडिकलके वक़्त लड़की के बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे एवं लड़की का हायमन इंटैक्टपाया गया .

3)     जब बापूजी पर पिछले 9महीने में आरोप सिद्ध नहीं हुए तो उन्हें जेल के अंदर क्यों रखा??

क्या हिन्दू धर्म के इन आधार स्तम्भ मने जाने वाले हमारे धर्मगुरूओ .. को क्या ऐसे ही न्याय मिलता रहेगा  की पहले छवि धूमिल करो ताकि फिर जिनके दिल में अश्रद्धा पैदा हो और वो हिन्दू ही अपने धर्म गुरुओ का अपमान करने लगे और आने वाली पीढ़ी को हिन्दू संत और हिन्दू धर्म के नाम से ही घृणा हो .... और ये ही इन विदेशी और हिन्दू धर्म विरोधी लोगो की चाल है

सच  जानने के लिए जरूर देखे वीडिओ--- https://www.youtube.com/watch?v=l7crZbABF5Q

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...