संतो की भविष्यवाणी

1) संत सूरदासजी की भविष्यवाणी
विक्रम संवत 2070-71 मै दुष्ट दुष्ट को ऐसे काटेगा ,
जैसे की किट पतंगे जले है।इसके बाद धर्म
की बेली बढ़ेगी और हजारो वर्ष तक सतयुगी माहोल
रहेगा।पृथ्वी पर र्स्वर्ण फूल खिलेंगे।यह
हरी की लीला टाले नही टले ।
2)योगी प्राणनाथ ;वीर छत्रसाल के गुरुदेव
जब युग परिवर्तन का पूर्ण हो जायेगा तो एक
विराट दैवी विधान समस्त देशो में व्याप्त
हो जायेगा।और उसकी नीव एक ब्रम्ज्ञानी गृहस्थ
महापुरुष रखेंगे । तब विभिन्न मत
मतान्तरो की द्विविधा मिटाकर सब लोग एक
ही परब्रह्म परमात्मा को स्वीकार करेंगे।
3)स्वामी ब्रह्मशंकर(श्री हुजुर
महाराज)राधा स्वामी सम्प्रदाय
निकट भविष्य में अध्यात्मिक लहरें हमारी पृथ्वी पर
अधिपत्य जमाने वाली है।हम
जीतनी आपतियों का अनुभव कर रहे है वे सब गायब
हो जाएगी और सतयुग से भी बढ़कर प्रेम आनंद और
कल्याण की दिशा सर्वत्र व्याप्त हो जाएगी।
4)स्वामी दत्तावधु
सन2015 के आसपास एक योगी ब्रम्ज्ञानी गृहस्थ संत
भारत तथा सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करेगा।इस
कारण भारत की प्रगति अत्यंत तीव्र गति से
होगी।स्वर्ण युग का आगमन होगा।सन 2030 तक
तीसरा विश्वयुद्ध होगा।भारत महाशक्ति बनेगा।
5) योगी आनंदाचार्य :
वह आध्यात्मिक संगठन जो धार्मिक उद्धारक के रूप में
प्रगट होगा,विश्व कल्याण का नक्शा तैयार करेगा।
उसका स्वामी एकब्रम्ज्ञानी गृहस्थ महापुरुष होगा।
आज लोगो में जो तत्परता भोतिक
प्रगति की दिशा में दिखाई दे रही है तब मनुष्य
लोक-परलोक आत्मा-परमात्मा मोक्ष और
सद्गति जैसे आध्यात्मिक तत्वों के
प्रति वैसी ही तत्परता दिखायेंग !!
*************************************

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...