भारत के कानून ने फिर दिखाया दोहरा रवैया


भारत के कानून ने आज दोहरा रवैया दिखाते हुए, जहाँ सलमान खांन को दोषी करार होने पर भी महज 2 घंटो में बेल देदी । वहीं आशाराम बापू पर आज दिन तक कोई आरोप साबित ना होने पर भी 21 महीनों से बेल नहीं दी गई । लगता है देश में संत होने से नेता या अभिनेता होना ज्यादा बहेतर है । क्यों के कानून और पेड़ मीडिया दोनों इनके अंडर में हैं ।

http://www.youtube.com/watch?v=LIla_nlBuDg

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...