*प्रसारित होते ही हजारों ने देखी - 'परिवर्तन'*
इसका मतलब ये हुआ कि दुनिया की माँग ही है कि हम झूठे प्रेम में न फंसकर सच्चे प्रेम की और चलें । ये आपका हमारा सबका दिल चाहता है, कहता है ।
लेकिन इस पाश्चात्य कल्चर के झूठे आकर्षण में फंसकर युवा-युवती तबाही का रस्ता पकड़ लेते हैं ।
इस तबाही के रस्ते को झूठे प्रेम के मोह में ना पकड़ें इस उद्देश्य से #Film_Parivartan का निर्माण किया गया है ।
बात तो ये हुई कि जैसे एक कुँए में भाँग पड़ी है और लोग पीकर मतवाले हो रहें हैं । ये नहीं समझ रहे कि ये कुआ है-डूबकर मर जाओगे । लेकिन 1 पी रहा है तो हजार भी उसी कुँए के पास देखादेखी में नासमझी से दौड़ रहें हैं । उन्हें ये नहीं पता चल रहा कि इससे हमें और हमारे परिवार को कितना कष्ट उठाना पड़ रहा है ।
इसी कारण आज समाज में इस *वैलेंटाइन-डे की गन्दगी को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए पूज्य संत श्री #आशारामजी_बापू ने दुनिया भर को एक अनोखी पहल दी - #मातृ_पितृ_पूजन_दिवस_14फरवरी ।*
जिस पर चलकर आज करोड़ों बापू के साधक एवं बच्चे-बच्ची काफी उन्नत हुए हैं और उनके माता-पिता का आशीर्वाद पाकर संसार में भी सुखी और भगवान के दिल में भी जगह बना ली है ।
सभी दुनिया के लोगों से विनती है कि ये फिल्म आप खुद भी पूरी देखें और अपने बच्चों और आने परिवार को भी जरूर दिखायें ।
*#फिल्म_परिवर्तन - 【सच्चे प्यार की ओर】*
यूट्यूब लिंक - https://www.youtube.com/watch?v=mIikGGT99K8
⚜ *Facebook Share* - https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=821940104613941&substory_index=0&id=142842975856994
No comments:
Post a Comment