क्या आप जानते हैं साबूदाने की असलियत को ??

आमतौर पर साबूदाना शाकाहार कहा जाता है और व्रत, उपवास में इसका काफी प्रयोग होता है। लेकिन शाकाहार होने के बावजूद भी साबूदाना पवित्र नहीं है। क्या आप इस सच्चाई को जानते हैं ?

साबूदाना किसी पेड़ पर नहीं ऊगता । यह कासावा या टैपियोका नामक कन्द से बनाया जाता है । , कासावा वैसे तो दक्षिण अमेरिकी पौधा है लेकिन अब भारत में यह तमिलनाडु,केरल, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक में भी उगाया जाता है । केरल में इस पौधे को “कप्पा” कहा जाता है । इसकी जड को काट कर इसे बनाया जाता है जो शकरकंदी की तरह होती है इस कन्द में भरपूर स्टार्च होता है । यह सच है कि साबूदाना (Tapioca) कसावा के गूदे से बनाया जाता है परंतु इसकी निर्माण विधि इतनी अपवित्र है कि इसे शाकाहार एवं स्वास्थ्यप्रद नहीं कहा जा सकता।

साबूदाना बनाने के लिए सबसे पहले कसावा को खुले मैदान में बनी बडी बडी कुण्डियों में डाला जाता है तथा पानी डाल कर रखा जाता है और रसायनों की सहायता से उन्हें लम्बे समय तक गलाया, सड़ाया जाता है। इस प्रकार सड़ने से तैयार हुआ गूदा महीनों तक खुले आसमान के नीचे पड़ा रहता है। रात में कुण्डियों को गर्मी देने के लिए उनके आस-पास बड़े-बड़े बल्ब जलाये जाते हैं। इससे बल्ब के आस-पास उड़ने वाले कई छोटे मोटे जहरीले जीव भी इन कुण्डियों में गिर कर मर जाते हैं।

दूसरी ओर इस गूदे में पानी डाला जाता है जिससे उसमें सफेद रंग के करोड़ों लम्बे कृमि पैदा हो जाते हैं। इसके बाद इस गूदे को मजदूरों के पैरों तले रौंदा जाता है या आज कल कई जगह मशीनों से भी मसला जाता है इस प्रक्रिया में गूदे में गिरे हुए कीट पतंग तथा सफेद कृमि भी उसी में समा जाते हैं। यह प्रक्रिया कई बार दोहरायी जाती है। और फिर उनमें से प्राप्त स्टार्च को धूप में सुखाया जाता है । जब यह पदार्थ लेईनुमा हो जाता है तो मशीनों की सहायता से इसे छन्नियों पर डालकर गोलियाँ बनाई जाती हैं ,ठीक उसी तरह जैसे की बून्दी छानी जाती है ।

इन गोलियों को फिर नारियल का तेल लगी कढ़ाही में भूना जाता है और अंत में गर्म हवा से सुखाया जाता है । और मोती जैसे चमकीले दाने बनाकर साबूदाने का नाम रूप दिया जाता है
बस साबूदाना तैयार । फिर इन्हे आकार ,चमक, सफेदी के आधार पर अलग अलग छाँट लिया जाता है और बाज़ार में पहुंचा दिया जाता है । परंतु इस चमक के पीछे कितनी अपवित्रता छिपी है वह सभी को दिखायी नहीं देती।

तो चलिये उपवास के दिनों में ( उपवास करें न करें यह अलग बात हैं ) साबूदाने की स्वादिष्ट खिचड़ी ,या खीर या बर्फी खाते हुए साबूदाने की निर्माण प्रक्रिया को याद कीजिये

जन्मदिन कैसे मनायें …

बच्चों को अपना जन्मदिन मनाने का बड़ा शौक होता है और उनमें उस दिन बड़ा उत्साह होता है लेकिन अपनी परतंत्र मानसिकता के कारण हम उस दिन भी बच्चे के दिमाग पर अंग्रजियत की छाप छोड़कर अपने साथ, उनके साथ व देश तथा संस्कृति के साथ बड़ा अन्याय कर रहे हैं.बच्चों के जन्मदिन पर हम केक बनवाते हैं तथा बच्चे को जितने वर्ष हुए हों उतनी मोमबत्तियाँ केक पर लगवाते हैं। उनको जलाकर फिर फूँक मारकर बुझा देते हैं।ज़रा विचार तो कीजिए के हम कैसी उल्टी गंगा बहा रहे हैं! जहाँ दीये जलाने चाहिए वहाँ बुझारहे हैं। जहाँ शुद्ध चीज़ खानी चाहिए वहीं फूँक मारकर उड़े हुए थूक से जूठे बने हुए केक को हम बड़े चाव से खाते हैं! जहाँ हमें गरीबों को अन्न खिलाना चाहिए वहीं हम बड़ी पार्टियों का आयोजन कर व्यर्थ पैसा उड़ा रहे हैं! कैसा विचित्र है आज का हमारा समाज?हमें चाहिए कि हम बच्चों को उनके जन्मदिन पर भारतीय संस्कार व पद्धति के अनुसार ही कार्य करना सिखाएँ ताकि इन मासूम को हम अंग्रेज न बनाकर सम्माननीय भारतीय नागरिक बनायें।मान लो, किसी बच्चे का 11 वाँ जन्मदिन है तो थोड़े-से अक्षत् (चावल) लेकर उन्हें हल्दी, कुंकुम, गुलाल, सिंदूर आदि मांगलिक द्रव्यों से रंग ले एवं उनसे स्वस्तिक बना लें। उस स्वस्तिक पर 11 छोटे-छोटे दीये रख दें और 12 वें वर्ष की शुरूआत के प्रतीकरूप एकबड़ा दीया रख दें। फिर घर के बड़े सदस्यों से सब दीये जलवायें एवं बड़ों को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद ग्रहण करें।पार्टियों में फालतू का खर्च करने के बजाए बच्चों के हाथों से गरीबों में, अनाथालयों में भोजन, वस्त्रादि का वितरण करवाकर अपने धन को सत्कर्म में लगाने के सुसंस्कार सुदृढ़ करें।लोगों के पास से चीज-वस्तुएँ लेने के बजाए हम अपने बच्चों के हाथों दान करवाना सिखाएँ ताकि उनमें लेने की वृत्ति नहीं अपितु देने की वृत्ति को बल मिले।हमें बच्चों से नये कार्य करवाकर उनमें देशहित की भावना का संचार करना चाहिए। जैसे, पेड़-पौधे लगवाना इत्यादि।बच्चों को इस दिन अपने गत वर्ष का हिसाब करना चाहिए यानि कि उन्होंने वर्ष भर में क्या-क्या अच्छे काम किये? क्या-क्या बुरे काम किये? जो अच्छे कार्य किये उन्हें भगवानके चरणों में अर्पण करना चाहिए एवं जो बुरे कार्य हुए उनको भूलकर आगे उसे न दोहराने व सन्मार्ग पर चलने का संकल्प करना चाहिए।उनसे संकल्प करवाना चाहिए कि वे नए वर्ष में पढ़ाई, साधना, सत्कर्म, सच्चाई तथा ईमानदारी में आगे बढ़कर अपने माता-पिता व देश के गौरव को बढ़ायेंगे।उपरोक्त सिद्धान्तों के अनुसार अगर हम बच्चों के जन्मदिन को मनाते हैं तो जरूर समझ लें किहम कदाचित् उन्हें भौतिक रूप से भले ही कुछ न दे पायें लेकिन इन संस्कारों से ही हम उन्हें महान बना सकते हैं। उन्हें ऐसे महकते फूल बना सकते हैं कि अपनी सुवास से वे केवल अपना घर, पड़ोस, शहर, राज्य व देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को सुवासित कर सकेंगे।

                         पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू

हिन्दूओं को मिटाने की कोशिश

जो हिंदू इस घमंड मे जी रहे है कि अरबो सालो से सनातन धर्म है और इसे कोई नही मिटा सकता, मै उन्हें मुर्ख और बेवकूफ ही समझता हूँ......
आखिर अफगानीस्तान से हिंदू क्यों मिट गया?
काबुल जो भगवान राम के पुत्र कुश का बनाया शहर था, आज वहाँ एक भी मंदिर नही बचा !
 गांधार जिसका विवरण महाभारत मे है, जहां की रानी गांधारी थी, आज उसका नाम कंधार हो चूका है, और वहाँ आज एक भी हिंदू नही बचा !
कम्बोडिया जहां राजा सूर्य देव बर्मन ने दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट बनाया, आज वहाँ भी हिंदू नही है !
बाली द्वीप मे 20 साल पहले तक 90% हिंदू थे, आज सिर्फ 20% बचे है!
कश्मीर घाटी मे सिर्फ 20 साल पहले 50% हिंदू थे, आज एक भी हिंदू नही बचा !
केरल मे 10 साल पहले तक 60% जनसंख्या हिन्दुओ की थी, आज सिर्फ 10% हिंदू केरल मे है !
नोर्थ ईस्ट जैसे सिक्किम,नागालैंड, आसाम आदि मे हिंदू हर रोज मारे या भगाए जाते है, या उनका धर्मपरिवर्तन हो रहा है !
मित्रों,1569 तक ईरान का नाम पारस या पर्शिया होता था और वहाँ एक भी मुस्लिम नही था, सिर्फ पारसी रहते थे....
जब पारस पर मुस्लिमो का आक्रमण होता था, तब पारसी बूढ़े-बुजुर्ग अपने नौजवान को यही सिखाते थे की हमे कोई मिटा नही सकता, लेकिन ईरान से सारे के सारे पारसी मिटा दिये गए...!
धीरे-धीरे उनका कत्लेआम और धर्म-परिवर्तन होता रहा....
एक नाव मे बैठकर 21 पारसी किसी तरह गुजरात के नवसारी जिले के उद्वावाडा गांव मे पहुचे और आज पारसी सिर्फ भारत मे ही गिनती की संख्या मे बचे है.
हमेशा शांति की भीख मांगने वाले हिन्दुओं.....
आजतक के इतिहास का सबसे बड़ा संकट हिन्दुओं पर आने वाला है, ईसाईयों के 80 देश और मुस्लिमो के 56 देश है, और हिन्दुओं का एकमात्र देश भारत ही अब हिन्दुओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा....
भारत को एक फ़ोकट की धर्मशाला बना दिया गया है, जहाँ इसके मेजबान
हिन्दू ही बहुत जल्दी मुस्लिम सेना तैयार करने वाली संस्था PFI द्वारा शुरू होने वाले गृहयुद्ध में कश्मीर की तरह पुरे भारत में हिन्दुओं के हाथ-पैर काट दिए जायेंगे, आंखे निकाल ली जाएँगी, और कश्मीर की ही तरह उनकी सुरक्षा के लिए कही पर भी
सरकार नाम की संस्था कोई भी सेना नहीं भेजेगीे, हिन्दू खुद तो ख़तम हो रहा है और समस्त विश्व के कल्याण की बकवास करता फिरता है, जबकि समूचा विश्व उसको पूरी तरह निगल लेने की पूरी तैयारी कर चूका है.....
आज तक हिन्दू जितनी अधिक उदारता और सज्जनता दिखलाता रहा है, उसको उतना ही कायर और मुर्ख मानकर उस पर अन्याय और हर तरह का धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक
विश्वासघात किया जाता रहा है....
और हिन्दू है कि आंख बंद करके
बस कहावतों में जिंदा रहकर बस भगवान के शांति स्वरूपं की पूजा करते-करते सच में नपुंसक बन चूका है...��������
जबकि हमारे किसी भी देवी देवता का स्वरुप अश्त्र-शस्त्र के बिना नहीं है,
हमारे धर्म में धर्म की परिभाषा के 10 लक्षणों में अहिंसा नाम का कोई शब्द ही नहीं है, रक्षा धर्म ही हम हिन्दुओ की
रक्षा कर सकता है...
इसके बाद भी अति भाग्यवादी,
अवतारवादी हिन्दुओं ने आज तक अपनी दुर्दशा के इतिहास से कोई सबक न लेकर आज भी सेकुलरता का नशा लेकर मुर्छित होकर जी रहा है,
और अपने ही शुभचिंतक भाइयों को सांप्रदायिक कहकर उनसे नपुंसक बनने की सीख देता फिरता है..!!

JAAGO HINDU JAAGO..
AUR IS MSG KO ITNA FORWARD KARO, KI YAH MSG IS DESH KE 80% HINDUON TAK PAHUNCH JAAYE..!!!
1378 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना - नाम है इरान...!

1761 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना -
नाम है अफगानिस्तान...!

1947 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना -
नाम है पाकिस्तान..!

1971 मेँ भारत से एक हिस्सा
अलग हुआ,  इस्लामिक राष्ट्र बना -
नाम हैँ बांग्लादेश....!

1952 से 1990 के बीच भारत का एक राज्य इस्लामिक हो गया - नाम है कशमीर...!

और अब उत्तर प्रदेश, आसाम और केरला इस्लामिक राज्य बनने की कगार पर है...!

 और हम जब भी हिँदुओँ को जगाने की बात करते हैँ, सच्चाई बताते हैँ तो कुछ लोग हमेँ RSS, VHP और SHIV-SENA, BJP वाला कहकर पल्ला झाङ लेते हैँ...!


वन्दे मातरम

हाल की दो महत्वपूर्ण घटनाओं
को देश ने जरूर देखा होगा ---

( 1 )
उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी ने
अपने धर्म के महत्व को समझते हुए
दशहरा उत्सव के दौरान आरती उतारने से मना कर दिया क्योंकि इस्लाम में ये करना "मना " है ।

( 2 )
टी॰वी॰ सीरियल बिग बॉस की
एक प्रतियोगी गौहर खान ने दुर्गा पूजा करने से मना कर दिया और वो दूर खड़ी रहकर देखती रही, जबकि ये
एक कार्य था जिसे करना सभी प्रतियोगी के लिये जरूरी था लेकिन गौहर खान ने इस कार्य को करने से साफ मना कर दिया क्योंकि इस्लाम में
ये करना "मना" है ।

मित्रों इन दोनों (हमीद अंसारी व गौहर खान) को मेरा साधुवाद क्योंकि दोनों ने किसी कीमत पर भी अपने धर्म से
समझौता नहीं किया, चाहे इसके लिए
कितनी बड़ी कीमत भी क्यों न चुकानी पड़े ।

ये घटना उन तथाकथित "सेकुलर" हिन्दुओं के मुँह पर जोरदार तमाचा है
जो कहते फिरते हैं की कभी "टोपी"भी
पहननी पड़ती है तो कभी "तिलक" भी
लगाना पड़ता है, इस घटना मे मीडिया का मौन रहना सबसे ज्यादा अचरज का विषय है क्योंकि सबसे उदाहरण लेना है तो मुस्लिम समुदाय के लोगों से सीखो जो अपने धर्म के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
पर अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकते ।

 इस लेख को गौर से एक बार पढ़ लो, अमल करो मत करो आप लोगों की मर्जी....!!

दिल के किसी कोने में "हिन्दुस्तानी" होने का एहसास हो तो इस मैसेज को इतना फैला दो यह मैसेज मुझे वापस
किसी हिन्दुस्तानी से ही मिले ....!
Send to all group or friend plz...

सोनिया की करतूत

|| सवाल आपका - जवाब हमारा || series - written by Amit Khatri


-----------------------------------

● ‪#‎आशारामजी‬ ‪#‎बापू‬ संत होकर हेलीकाप्टर में क्यों घूमते है ?
Ans:-> http://tinyurl.com/lc4oyhj

● क्या बात है ? आज कल कुछ न्यूज़ पेपर में #आशारामजी #बापू के बहोत कार्टून छ्प रहे है......! (व्यंग बाण!)
Ans:-> http://tinyurl.com/k2x4cxs

● ये तो दिख रहा है की अभी सरकार #आशारामजी #बापू को फसा रही है, पर उन्होंने दामिनी गैंग रेप मामले में गलत बयान क्यों दिया था?
Ans:-> http://tinyurl.com/mob2gnx

● आप कैसे कहते हो की #आशारामजी #बापू के ऊपर जूठा केस हुआ है? भला कोई बाप अपनी बेटी के लीए बेवजह इतना हंगामा थोड़ी ना करेगा..!
Ans:-> http://tinyurl.com/o7pd7ou

● जब भी कोई बात सामने आती है, आप लोग क्यों हमेशा एक ही बात करते हो की #आशारामजी #बापू के विरुध्ध 'कुप्रचार' हो रहा है?!
Ans:-> http://tinyurl.com/lr453rb

● #आशारामजी #बापू के बारे में टीवी और न्यूज़ पेपर में इतना सारा आता है , क्या तुम अभी भी आश्रम जाते हो..?!
Ans:-> http://tinyurl.com/mu4cuq6

● मीडिया लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ माना जाता है, पर #आशारामजी #बापू के बारे में जो भी मीडिया आज कल बताती है, उसे आप मनघडत कहानिया कहते हो, क्यों?!
Ans:-> http://tinyurl.com/knejz4w

● #आशारामजी आश्रम में कालाजादू होता है ये मीडिया वाले बताते है, आखिर माजरा क्या है ?!
Ans:-> http://tinyurl.com/kx5xdvt

● #आशारामजी #बापू पर जमीन हड़पने के आरोप के तहत २-3 आश्रम पर कार्यवाही की गई, क्यों?
Ans:-> http://tinyurl.com/mdj63s7

● ये बाबाओ के पास लोगो का बहोत पैसा आता है , इसी लीए उनको सेवा का दीखावा करना पड़ता है...लोग इनको 100 % रुपया देते है , उसमे से 10 % रुपया ये लोग सेवा में लगाते है, बाकी के 90 % हजम कर देते है. बाकी ये ज़माने में कौन सेवा करता है ?!
Ans:-> http://tinyurl.com/m4cz4v7

● मीडिया वाले बता रहे है की #आशारामजी #बापू को संतसमाज संत ही नहीं मानता, क्या ये बात सच्ची है?!
Ans:-> http://tinyurl.com/lkbp28b

● इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी आपकी गुरु के प्रती श्रध्धा और विश्वास कही अंधश्रध्धा तो नहीं है?
Ans:-> http://tinyurl.com/l8cfjrs

पद्मलभम मंदिर

जुलाई 2011 में श्री पद्मलभम मंदिर से 1 लाख
करोड़ के सोने के आभूषण हीरे जवारत और
अदि काल के सिक्के मिले थे । कुछ दिन
तक ये खबर टीवी पर चली और फिर अचानक
गायब हो गई।
उसके ठीक कुछ दिनों बाद पास के बंदरगाह में
इटली का मालवाहक जहाज आया था। ये वही जहाज है
इसके अधिकारियो ने 2 मछुवारो को मार
दिया और और इनपर आज भी भारत में केस चल
रहा है ।
अब सवाल ये उठता है इन मंदिर में निकले
1लाख करोड़ के सोने और इस इटली के माल वाहक
जहाज का क्या सम्बन्ध है।
मित्रो आज के टाइम्स ऑफ़ इंडिया में
छापी खबर पर गौर करे।
आप को सब समझ में आ जायेगा।
रातो रात जहाज का आना (जबकी उस छोटे से
बंदरगाह में कभी बड़ा मालवाहक जहाज नहीं अता)
उसमे रातो रात कुछ बंद पेटियां रखना और
फिर मच्वारो का क़त्ल करना ये कोई
इतिफाक नहीं है . सब जानते है की केरल में सर्कार
किसकी है और सोनिया की बहन
दुनिया की सबसे बड़ी एंटीक सामान की डीलर है।।
टी ओ आइ में छापी खबर के अनुसार मंदिर के
तैखाने से पाए गए अभुष्ण और मुर्तिया और
अनेको स्वर्ण मुद्राएं थी उनमे से अधिकासं चीज़ें
पीतल के सामान और नकली सोने से बदल
दिया गया है।
अब आप खुद अंदाज़ा लगाओ की ये सब कौन
करा रहा है और किसके इशारे से हो रहा है ।
http://timesofindia.indiatimes.com/
india/Is-Padmanabhaswamy-temple-
gold-getting-pilfered-Fears-of-fake-
replacements/articleshow/
33922978.cms
# सुप्रीम कोर्ट को खजाने की निगरानी के
लिए नियुक्त न्याय मित्र गोपाल
सुब्रह्मण्यम ने 35 दिन की पड़ताल के बाद 500
पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है।
इस रिपोर्ट में गोपाल सुब्रह्मण्यम ने कहा है
कि- सोने और चांदी की बड़ी खोज हैरान करने
वाली थी, बड़ी मात्रा में मंदिर से असली सोने के
आभूषणों की जगह नकली सोने के
आभूषणो को रखा गया है।यहा सोने की परत
चढ़ाने की मशीन मिलना भी संदेहास्पद
परिस्थितियां पैदा करता है।

मेरा सवाल मीडिया से ये है कि --


. मीडिया मुजफ्फर नगर दंगों पर शांत
क्यों है ?...पैसे मिल गए या खबर दिखाने के पीछे
जो नियत था वो पूरा हो गया?
• मीडिया निष्पक्ष है तो मौलवियों और
पादरियों के सेक्स स्कैंडल पर लोगों को जागरूक
क्यूँ नहीं करता? •
मीडिया निष्पक्ष है तो सिंघवी के CD पे खामोश
क्यूँ ?•                 मीडिया निष्पक्ष है तो जम्मू में
मौलवी ने पोर्न दिखा के जो रेप किये और ग्रेस
होम संस्था में जोयौन शोषण हुआ उसपे ट्रायल
क्यूँ नही चलाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो राहुल और
सुकन्या देवी के रेप केस के मुद्दे पे खामोश
क्यूँ ? •
मीडिया निष्पक्ष है तो जम्मू में हुए दंगो पे
खामोश क्यूँ ? • मीडिया निष्पक्ष है तो एक
मौलवी को एक लड़का चाक़ू इसलिए मारता है
क्यूंकि मौलवी जीने उसके साथ अपाकृतिक यौन
सम्बन्ध बनाया ,फिर मीडिया इस पर खामोश
क्यूँ ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो नारायण साईं और संत
आशाराम जी बापू पे आरोप लगाने
वाली दो बहनों कि एक बहन अभी भी आश्रम में
है और उसने कल हीआश्रम छोड़ने से मना कर
दिया, ये क्यूँ नही दिखाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो आचार्य भोलानंद पे
उनके भाई ने जो आरोप लगाया और उसके ऊपर
अपने पिता के हत्या का जो केस चल रहा वो क्यूँ
नहीदिखाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो अमृत प्रजापति ने
अपने औरत को बुरका पहना के बापू पर आरोप
लगाने के लिए मीडिया के सामने खड़ा किया था,
ये क्यूँ नहीदिखाता? प्रजापति ने अपने मरीज़
की जान तक ले ली और आश्रम में आने वाले
मरीजों को जांच के नाम पर बाहर महंगे जांच
करवाने भेजता था, येमीडिया क्यूँ नही दिखाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो ये क्यूँ
नही बताता कि प्रजापति जी ने आश्रम
छोड़ा नहीं था बल्कि उसे निकाला गया था और
निकालते वक़्त का विडियो क्यूँ
नही दिखाता जबकि विडियो Youtube पे
भी है ?
• महेंदर चावला के खिलाफ उसके ही भाइयों और
कई आश्रम में आने वालों ने पैसे चुराने के केस
करवाए हुए हैं ये क्यूँ
नही दिखाता ? चावला जी आश्रम से क्यूँ
निकाले गए इस पे आश्रम का पक्ष क्यूँ
नही दिखाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो आश्रम में रहने वाले
महिलाओं के भी बयां क्यूँ नही दिखाता आश्रम
से लाइव ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो आश्रम में रह रहे
साधकों के बयान क्यूँ नही दिखाता आश्रम में
जा के वहां से लाइव ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो आशाराम जी बापू के
जमीं मामलों के तरह वाड्रा के जमीं घोटालों पे
ट्रायल क्यूँ नही चलाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो आश्रम के
आदिवासी इलाको में किये गए कार्य क्यूँ
नहि दिखाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो माता पिता पूजन दिवस
के बारे में प्रचार क्यूँ नही करता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो स्वामी लक्ष्मणानंद
के हत्या में आरोपी दलित ईसाईयों और
धर्मान्तरण पे ट्रायल क्यूँ नही चलाता ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो राम सेतु के मुद्दे पे
खामोश क्यूँ ? रामसेतु को तोड़ने से जो नुक्सान
सरकार द्वारा गठित कमिटी ने
बताया वो भी तो बताये ?
• मीडिया निष्पक्ष है तो जरा आश्रम
को मिलेधमकी भरे फैक्स
को भी तो दिखाए ,जिसमे आश्रम से ५० करोड़
मांगे गए थे और
फिरौती न देने पे संत और उनके परिवार
को जमीं,रेप और अन्य केसों में फसाने कि बात
कही गयी थी ,इसे क्यूँ नही दिखाता?
और भी बहुत से सवाल हैं जिनका उल्लेख
करना जरूरी है पर मैं समयाभाव में कर
नहीं पा रहा और ये
भी पूछना चाहूँगा कि आशाराम जी बापू पर
आरोप
लगाने से पहले क्या एक पत्रकार के तौर पर
आश्रम और वहां के निवासियों का पक्ष
सुनना जानना क्या पाप है या पत्रकारिता पे कलंग है।���������������������������� ������������मसहापुरूषों की निंदा करने वाला अगर अठसठ
तीर्थों का भी स्नान कर ले और शिवलिँग की बारह शिलाएँ
भी पूज ले।

अगर लोगों के लिए कूँआ,तालाब,प्याऊ
आदि भी लगवा दे,अगर इतने बड़े दान करके भी निँदा करे
तो सब कुछ निष्फल हो जाता है।

 भला संतों का निँदक
किस प्रकार तर सकता है,वह सरपर(जरूर)ही नर्क में जाएगा। अगर वह काशीपुरी में आए या कुरूश्रेत्र के मेले में
सारी सिम्रतियाँ कान से सुने कथा के रूप में,पर अगर
निँदा करे तो किसी लेखे में नहीं लगता।

अगर दाता बनकर जगत के भूखों को भोजन कराए,अगर
धरती दान करे,गरीबों को रहने के लिए मकान बनाकर दे दे
और अपना काम बिगाड़कर लोगों के काम सवाँरता फिरे,इतना कुछ करके भी अगर वह
संतों की निँदा करे तो बेअंत टेढ़ी जूनियों में जाएगा।

 हे
दुनियाँ के लोगों!निँदा क्यों करते हो,निँदक के
कर्मों का फल साफ स्पष्ट है।

भक्तों ने अच्छी तरह से
शास्त्रों को सोधकर फैसला किया है। रविदास जी कहते हैं
कि निँदक पापी नर्क को जाता है।)" सेवकों की प्रतिज्ञा
भक्त रविदास जी के यह महान और पवित्र उपदेश सुनकर
सारे सेवक उनके चरणों पर गिर पड़े और सभी ने
प्रतिज्ञा की कि वह

कभी भी किसी की निँदा नहीं करेंगे और
ना ही सुनेंगे,क्योकि निँदा सुनने वाला भी बराबर का हकदार होता है।

जब स्वामी विवेकानंद विदेश गए……..
तो उनकी भगवा वस्त्र और पगड़ी देख कर

लोगों ने पूछा:
“ आपका बाकी सामान कहाँ है ?? ”
स्वामी जी बोले…. “ बस यही सामान है ” ….

तो कुछ लोगों ने व्यंग किया कि……. “अरे! यह
कैसी संस्कृति है आपकी?
तन पर केवल एक भगवा चादर लपेट
रखी है…….कोट – पतलून जैसा कुछ
भी पहनावा नहीं है ??”


स्वामी विवेकानंद मुस्कुराए ओर बोले :
“ हमारी संस्कृति आपकी संस्कृति से भिन्न है
….
आपकी संस्कृति का निर्माण आपके दर्जी करते
हैं……

जबकि हमारी संस्कृति का निर्माण
हमारा चरित्र करता है ....!! ”
॥संस्कृति वस्त्रों में नहीं , चरित्र के विकास में
है������������ ।
Hari om to all...ye video jrur dekhe aur share kare..
Ashram News Bulletin (मंगलमय संस्था समाचार -नारायण साँई पर लगे आरोपों का खंडन विशेष ) 16th April-2014 - See more at: http://www.ashram.org/MultiMedia/Videos/VideoPlayer/TabId/404/VideoId/7769/Ashram-News-Bulletin--------------16th-April2014.aspx#sthash.H6AiyBa1.dpuf

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...