"नारायण साईं जी के खिलाफ हुयी साजिस"

जब नारायण साईं पुलिस की पकड़ से बाहर थे तब रिश्वतखोर लालची पुलिस ने मिडिया के साथ मिलकर अपने आका के इशारे पे खूब बदनाम किया ।
सबुत होने का दावा किया, भगौड़ा घोषित किया, इनाम रखा और जब वो आत्म समर्पण किये इसके बाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ भौगौडा आदि घोषित करने के लिए पुलिस को फटकार लगायी क्योकि जिस वक्त पुलिस ने उनको भगौड़ा घोषित किया था उस वक्त उनकी अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लंबित थी

तो इससे सवाल उठता है की क्या गुजरात पुलिस को कानून की जानकारी नही है ???

या फिर किसी के दबाव में काम कर रही है ???

समझदार लोग समझ गए होंगे की वो कौन है

चलिए अब सवाल उठता है की जब पुलिस के पास सब था तो अब तक सजा क्यों नहीं हुयी नारायण साईं को ?????

आपको पता होगा की पुलिस ने ३ महीने पहले ही चार्जसिट दाखिल कर चुकी है लेकिन अबतक ट्रायल नही शुरू की आखिर क्यों ????

क्योकि गुजरात सरकार ने अभी तक ट्रायल शुरू करने की इजाजत नही दी और पुलिस अधिकारी गुहार लगा रहे की जल्दी ट्रायल शुरू करने की इजाजत मिले

एक बात और नारायण साईं के केस में सभी को जमानत मिल चुकी है और पुलिस जबरन उनको साईं जी के खिलाफ वयान देने को कहा लेकिन किसी ने नही दिया तो सवाल उठता है की पुलिस आखिर ऐसा क्यों कर रही है ???

अभी हाल में ही गुजरात हाई कोर्ट ने शोभा भूतड़ा और अन्य पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश दिए क्योकि उन अह्दिकरियो ने कानून का उलंग्घन करते हुए आश्रमों में गलत काम किया वहा के साधिकाओ को गाली दिया ।।

यज्ञशालाओ में थूका मंदिरों में जूते पहनकर गए आधी हिन्दू धर्म विरोधी कार्य किये जिसकी वजह से न्यायालय ने उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए ।।

इन सब बातो से साफ़ होता है की बापूजी के साथ और नारायण साईं जी को भी फसाया गया है और उनको भी चुनाव तक जेल में रहने तक की साजिस की गयी है ।

जिसमे राम राज्य का दावा करने वाले धर्मद्रोही नेता और उनके हरामखोर पुलिस के चमचे लोग सामिल है और अगर हिन्दू संत श्री आसारामजी को फ़साने में कांग्रेस का हाथ है तो फिर सूरत के केस में किसका का हाथ है जो की इन सब बातो से साफ़ हो गया है ।



।। हरी ॐ ।।
जिस तरह के आक्रमण आज आसारामजी बापू पर उनकी समितियों , परिवार के सदस्यों पर हो रहा है उसकी भविष्यवाणी २००४ में हि बापू जी ने अपने सत्संगो में कर दी थी |

इन सभी इल्जामो के लगने से पहले हि त्रिकाल ज्ञानी संत ने भविष्यवाणी कर दी थी |

अगर अपनी संस्कृति को बचाना है तो सभी संतो , उनके भक्तो को एकजुट होकर सामने आना होगा |

इल्लुमितानी संघठन ने हिंदू संतो को बदनाम करने के लिए इस बार २००० करोड का पैकेज भारतीय मिडिया के कुछ प्रतिस्थित मिडिया हॉउस को दीया है |

ये एक सुपारी की तरह है की किसी भी तरह जो भी संत महात्मा भारतीय संस्क्रती के प्रसार मे रत हो उनके खिलाफ कुछ भी इल्जाम लगा कर बदनाम करो और लोगों की श्रद्धा |

रामदेव जी ,
कृपालु महाराज ,
अवधेशानंद जी ,
प्रज्ञा थाकुर ,
नित्यानंद जी ,
जयेंद्र सरस्वती ,

झूठे शंकराचार्य को खड़ा कर के मिडिया में लाकर समाज को दिग्भ्रमित किया जाये जिससे हिंदू समाज की जो आस्था है और संत परम्परा जी संस्कार दीक्षा का कार्यक्रम चला रही है वो नष्ट हो जाये |

सभी से कर बद्ध निवेदन है सुप्रचार कार्यक्रमों में तन मन धन से सहयोग दें |

कुप्रचार की पोस्ट और ऐसे चैनलों का बहिष्कार करे |

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...