अहमदाबाद (गुजरात) के एक पूज्य संत श्री आसारामजी बापूजी के साधक ने किया कमाल......



बैट्री से चलने वाली ऐसी इलेक्ट्रीक स्कूल वैन बनाई जिसकी तारीफ करते आजका मिडिया नहीं थक रहा है ।

जी हाँ अहमदाबाद (गुजरात) के इस 25 वर्षिय एक युवक ने कमाल कर दिखाया और टाईम्स आफ इंडिया जैसी प्रसिद्ध अखबार भी इस युवक की तारीफ करते नहीं थकी ।

http://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/Innovator-designs-eco-friendly-auto-for-schoolchildren/articleshow/33754503.cms

हुआ यूँ के इस छोटी सी आयु के इस युवक ने बैट्री से चलने वाली आटो का छोटा सा बिजनस अहमदाबाद में प्रारंभ किया और साथ ही साथ कुछ नये किस्म के तक्नीक की खोज में इनका माइंड लगा ही रहता था कुछ नया करने की खोज में उसने एक इलेक्ट्रीक स्कूल वैन बना दी जिसके चर्चे पूरे गुजरात में फैले हैं जी हाँ इस युवक का इंटरव्यू बडे बडे अखबार और चैनलों ने लिया तब इस यूवक का कहना था के पूज्य बापूजी की कृपा और सारस्वत्य मंत्र का ही ये चमत्कार था इसमें मेरा कोई पुरुषार्थ नहीं है जी हाँ ऐसे ही कई साधकों के अनुभव हैं जो आज विश्व प्रसिद्ध हैं ।

जैसे दिल्ली में स्कूल की पढाई में दब्बू रहने वाला विद्यार्थी आज नोकिया कंपनी में ग्लोबल प्रोडक्ट मैनेजर है । अजय मिश्रा ।

और दिल्ली के ही दूसरे एक छात्र ने विक्लांगों के लिए एक ऐसी कुर्सी निर्माण की जिसे विदेश के बडे बडे वैज्ञानिक देखकर आश्चर्य चकित रह गये और उसे 3 लाख रूपये का नगद पुरुस्कार तक दे डाला -  डाक्टर राहूल कात्याल.....

पंजाब के एक छात्र जो खूब पढाई करने पर भी याद नहीं रख पाता था पूज्य बापूजी से दीक्षा लेने के बाद और पूज्य श्री के बताये शास्त्रीय युक्तियों से ओक्स्फोड एडवांस लरनंस डिक्शनरी के 80000 शब्द पेज नंबर सहित याद कर डाले इन विरेन्द्र मेहता नामक विद्यार्थी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ड रिकोर्ड में दर्ज हुआ है विश्व के सबसे ज्यादा याद शक्ति वाले युवक के नाम पर और ये भी कहते हैं की पूज्य बापूजी का ही चमत्कार है ।

पूज्य बापूजी के आशिर्वाद से होने वाले चमत्कारों को चंद मुर्ख लोग नहीं समझ पाये तो इसमें उनका ही दोष है ।



No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...