2019 का लोकसभा का चुनाव: भारत और उसके हिन्दुओ के अस्तित्व की रक्षा का निर्णायक युद्ध है?

मैंने कुछ दिनों पहले, आज से करीब 160 वर्ष पूर्व, हेनरी क्नॉक्स द्वारा लिखा हुआ यह पढ़ा था,

"Something is wanting, and something must be done, or we shall be involved in all the horror of failure, and civil war without a prospect of its termination."
@Henry Knox

इसका हिंदी में अनुवाद कुछ इस तरह है कि,

"सिर्फ आज का ही समय हमारे पास है, अभी भी सम्भल जाओ, नही तो भयानक गलती करते हुए, गृहयुद्ध की तरफ चले जाओगे, जिसका रुकना असंभव हो जायेगा।"

19वीं शताब्दी के मध्य में, अमेरिका के गृहयुद्ध के शुरू होने से पहले, हेनरी क्नॉक्स ने अमेरिका के दक्षिणी राज्यों के दास स्वामियों और उनका समर्थन कर रहे राजनीतिज्ञों, न्यायाधीशों, व्यापारियों, बुद्धजीवियों और शासन तन्त्र में बैठे लोगो को जो, भविष्य की भयानकता का दर्शन कराने वाले, चेतावनी भरे वाक्य बोले थे, वो आज डेढ़ शताब्दी बाद, भारत के वर्तमान के राजनैतिक व सामाजिक परिदृश्य में सोलह आना ठीक बैठते है।

जैसे जैसे भारत, 2019 में एक बार फिर नई सरकार के चुनाव की तरफ बढ रहा है वैसे वैसे भारत, उसकी संवैधानिक आत्मा व उसके हिन्दुओ को तोड़ने व उसके मान को कुचले जाने के प्रयासों में तीव्रता आगयी है। यह सब जो कुछ हो रहा है वह कोई बाहर से आकर नही कर रहा गया बल्कि यह अंदर ही पाली पोसी गयी शक्तियाँ है, जो भारत व हिंदुओं के अस्तित्व के काल के रूप में, पोषित की गई है। यह जो हो रहा है वो अराजक जरूर है लेकिन यह सब भारतीय न्यायपालिका द्वारा वैध रूप से संरक्षित है।

आज जिस निर्लज्जता से न्यायालय के धीशों द्वारा, भारत के संविधान प्रदत्त अधिकारों की सीमाओं को नेपथ्य में ठकेलते हुये, भारत व हिन्दुओ की आत्मा पर कुठारघात किया जाने लगा है, वह न सिर्फ अविश्वनीय है बल्कि ऐसा कोई दूसरा उदाहरण विश्व भर में नही मिलता है। भारत की जनता के प्रति किसी भी उत्तरदायित्व से स्वयं को मुक्त रख, परिवारवाद के समर्थक माननीयों ने न्याय के तन्त्र को उस स्तर पर पहुंचा दिया जहां से ये विघटनकारी तत्वों के प्रतिबिंब होने का भान देते दिख रहे है।

भारत मे जो उथल पुथल हो रही है और जो राष्ट्रवादियों/हिन्दुओ में न्याय द्वारा उद्दंडता से, उनसे अन्याय किये जाने की बेचारगी क्रंदन कर रही है, वो उस काल के सन्निकट होने की तरफ इशारा कर रही है, जो उन घटनाओं की श्रंखला को जन्म देगी, जहां लोकतंत्र का अपमान कर, न्याय को दूषित करने वालों के अस्तित्व को जनता से ही चुनौती मिलेगी।

मुझे यह यकीन होता जारहा है कि केंद्र की वैधानिक रूप से निर्वाचित, संघीय ढांचे की सरकार का, जिस घृष्टता से कांग्रेसियों, वामपंथी सेक्युलरो, माओवादियों, न्यायाधीशों और विदेशी शक्तियों के दासों द्वारा तिरस्कार किया जारहा है, वो अपने अंतिम चरण में गिद्धों और सियारो को न्योता देने वाला सिद्ध होगा।

भारत और उसके हिन्दुओ के दर्शन व आस्था के विरुद्ध खड़ा भारत का एक वर्ग, एक के बाद एक, ऐसी गलतिया करता जा रहा है जहाँ से मुझे उसकी वापसी की सारी गुंजाइशें खत्म होती दिख रही है।

जबसे केंद्र में भारत की प्रथम राष्ट्रवादी सरकार आयी है तभी से, भारत के संघीय और संवैधानिक ढांचे को चरमरा कर, भारत को घुटने के बल ले आने का प्रयास तेजी से होरहा है। यह एक अंतराष्ट्रीय एजेंडा है जिसे भारत के विपक्ष को ढाल बनाकर, वैटिकन चर्च, चीन, वहाबी इस्लाम और भारत को सिर्फ बाजार बनाये रखने वाली शक्तियां अपनी सहभागिता दे रहे है।

इन बाह्य शक्तियों के आंतरिक सहायक, भारतीय वामपंथी, माओवादी, कांग्रेसी और विदेशी पैसो से पलने वाले मानवतावादी और बुद्धजीवी है, जो अपने छद्दम बुद्धजीविता के विकार से उत्पन्न, अहम और दम्भ में, भारत से देश द्रोह को सामाजिक प्रतिष्ठा और मान्यता दिलाने की भूल कर बैठे है। आज जब यह लोग, अपने पिछले 4 वर्षों के प्रयास में सफलता न मिल पाने से अवसाद ग्रसित है तब न्यायपालिका में घुसे इनके सहयोगियों को निष्पक्षता का चोला उतार कर, उनको संजीवनी व प्रश्रय देना पड़ रहा है।

जब न्याय और लोकतंत्र की व्याख्या करने वाले यह माननीय चिदंबरम को स्टे पर स्टे देकर, जेल जाने से बचा रहे हो तो वे भृष्टाचार में सहयोगी नही है?

जब नेशनल हेरोल्ड केस में जमानत लिये घूम रही सोनिया और राहुल गांधी को माननीय, न्यायिक प्रक्रिया को खींच खींच कर, उनको जेल भेजने से शर्मा रही है तो वे 10 जनपथ के पोषित नही है?

हिन्दू आस्थाओं और मान्यताओं पर क्रूरतम प्रहार करने वाले माननीय, हिन्दू विरोधी शक्तियों के सहयोगी नही है?

आधुनिक आयुद्धो से सम्पूर्ण जिस लड़ाकू विमान राफ़ेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से चीन और पाकिस्तान परेशान है और उससे सम्बंधित गोपनीय जानकारी को प्राप्त करने के लिये वे प्रयासरत है, उसको माननीयों द्वारा सर्वजिनिक पटल पर लाना, उन्हे भारत के शत्रु देशों पाकिस्तान व चीन का हितैषी नही बनाता है?

भारत के प्रधानमंत्री की हत्या की योजना बनाने वालों को, हत्या जैसे जधन्य अपराध का प्रत्यक्ष दोषी न मान कर, माननीय जेल भेजने की जगह उन्हें घर की सुविधाओं मे ही कैद रखने का निर्णय देती है तो प्रधानमंत्री की हत्या के पक्षधर नही है?

बलात्कारी बिशप को 15 दिन में जमानत पर छोड़, मुख्य गवाह को मरने के लिये छोड़ देने वाले माननीय धृतराष्ट्र नही है?

ये न्याय किस बौद्धिकता का दर्शन करा रहा है?

इसमें कभी भी कोई दो राय नही हो सकती है कि कोई भी राष्ट्र, गृहयुद्ध कभी भी नही चाहता है और वह हर संभव प्रयास कर उसको टालना चाहता है लेकिन जब संवैधानिक दीवारों और बहुसंख्यको की अस्मिता को तोड़ने, न्याय के आलयों से आते पदचाप, सुनाई पड़ते है तब राष्ट्र, चाह कर भी उस गृहयुद्ध से वापस नही लौट सकता है।

अब वह समय आगया है कि जब हम लोगो को यह तय करना है की गृहयुद्ध से बचा जाये या फिर उसी में भारत को ध्वस्त हो जाने दिया जाये। इसको हम तभी टाल सकते है जब हम 2019 में माननीयों व उनके द्वारा परिवारवाद से ग्रसित बनाये गये न्यायिक तन्त्र के विरुद्ध जनमत देकर, 400 सीटों से ऊपर की नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाये और पूरे तन्त्र को ही बदल डाले अन्यथा 2019 भारत व हिन्दुओ के लिये 712 साबित होगा जब मोहमद बिन कासिम ने सिंध में राजा दाहिर को हरा कर भारत व उसके हिंदुओं को पहली बार गुलाम बनाया था।

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...