पूज्य बापू जीवन को सुखमय बनाने का मार्ग बता रहे हैं



गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल ११ मई को पूज्य बापू के दर्शन करने अमदावाद आश्रम पहुँचे | सत्संग सुनने के बाद उन्होंने भावपूर्ण वाणी में कहा: "मैं तो पूज्य बापू के दर्शन करने के लिये आया था किन्तु बड़े सौभाग्य से दर्शन के साथ ही सत्संग का लाभ भी मिला जीवन में अध्यात्मिकता के साथ सहजता कैसे लायें तथा मनुष्य सुखी एवं निरोगी जीवन किस प्रकार बिताये, इस गहन विषय को कितनी सरलता से पूज्य बापू ने हमें समझाया है! ईश्वर-प्रदत्त इस मनुष्य-जन्म को सुखमय बनने का मार्ग पूज्य बापू हमें बता रहे हैं भारतीय संस्कृति में निहित सत्य की ओर चलने की प्रेरणा हमें दे रहे हैं एक वैश्विक कार्यईश्वरीय कार्य जिसे स्वयं भगवान को करना हैवह कार्य आज पूज्य बापूजी कर रहे हैं बापू को मेरे शत-शत प्रणाम |"
-श्री केशुभाई पटेल,

No comments:

Post a Comment

भारतीय मनोविज्ञान कितना यथार्थ !

पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक डॉ. सिग्मंड फ्रायड स्वयं कई शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त था। 'कोकीन' नाम की नशीली दवा का वो व...