पूज्यश्री के दर्शन करने व आशीर्वाद लेने हेतु आये हुए उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल श्री सुरजभान ने कहा: " स्मशानभूमी से आने के बाद हम लोग शरीर की शुद्धि के लिये स्नान कर लेते हैं | ऐसे ही विदेशों में जाने के कारण मुझ पर दूषित परमाणु लग गये थे, परंतु वहां से लौटने के बाद यह मेरा परम सौभाग्य है कि महाराजश्री के दर्शन व पावन सत्संग करने से मेरे चित्त की सफाई हो गयी | विदेशों में रह रहे अनेकों भारतवासी पूज्य बापू के प्रवचनों कोप्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से सुन रहे हैं | मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे यहां महाराजश्री को सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ है |"
-श्री सुरजभान,
No comments:
Post a Comment