हिन्दू संतों को बदनाम करना होगा या समाचार चैनलों को खुद की दर्शक संख्या (टी.आर.पी.) बढ़ानी होगी उस समय तो उनके एंकर चीख-चीखकर टी.वी.का पर्दा फाड़ देंगे लेकिन जब वही संत अदालतों द्वारा बेदाग बरी कर दिये जाते हैं
उस समय वही मीडिया अपने मुँह में दही जमाकर बैठ जाती हैं।
माफीनामा भी पेश करते हैं तो चुपके-चुपके ।
1. स्वामी नित्यानंद महाराज की सेक्स सी.डी.
फर्जी पाये जाने पर न्यायालय ने मीडिया को जमकर लताड़ लगाई थी,
उनसे माफीनामा भी दिलवाया गया ।
2. पाण्डिच्चेरी की एक अदालत ने शंकर रमन हत्याकांड मामले में
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती को निर्दोष बरी कर दिया ।
3. संत आसारामजी बापू पर तांत्रिक विधि के आरोप लगे, जिसको सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज करते हुए क्लीनचिट
दी थी फिर भी मीडिया इस पर चुप्पी साध गई ।
4. सुधांशुजी महाराज, डॉ. जयंत आठवले,
माता अमृतानन्दमयी, चंद्रास्वामी,
सच्चिदानंद महाराज सभी ने कहा की बापूजी पर आरोप झूठे एवं बेबुनियाद है ।
5. कृपालुजी महाराज , सत्य साई बाबा ,
बाबा राम रहीम, स्वामी केशवानन्द,
नारायण साई सब पर जूठे आरोप लगाए गये है ।
6.संत निगमानन्द जी को जहर दिया गया ।
7. संत
अमृतानन्द जी को बिजली के जटके
दिये गये ।
8. साध्वी प्रज्ञा को विषेले इंजेक्शन दिय गये ।
9. संत असीमानंद के मूँह में गौमास डाला गया ।
10. बाबा जयगुरुदेव पर 21 मास तक जैल में अत्याचार किया गया।
11. संत लक्षमणानन्द जी की निर्मम हत्या कर दी गयी ।
12. और संत सिरोमणि बापू आशाराम जी को झूठे आरोप में जैल डाला गया और जमानत भी ना हो सके इसलिये रोज नये षड्यंत्र कर रहे है । पर साँच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं.
१. ‘‘परम पूज्य बापूजी ने आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों को भी अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठावान बनाने का जो महान कार्य किया है, यह जिनके
लिए बर्दाश्त से बाहर की चीज थी उन्होंने ही मीडिया के माध्यम से महाराजजी को ऐसे बदनाम करना चाहा है। हिन्दू समाज पर इसका असर बिल्कुल
ही नहीं पड़ेगा । हम सचेत रहकर जगह-जगह पर सुप्रचार करें ।’’ -
वि.हि.प.
के मुख्य संरक्षक व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय
अध्यक्ष श्री अशोक सिंहलजी
२.‘‘विदेशी ताकतें कुचक्र रचकर
संतों को अपने
मनगढ़ंत जाल में फँसाकर बदनाम करने
की कोशिश कर रही हैं।
यही वजह
थी कि आसाराम बापू पर बेबुनियाद आरोप
मढ़कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास
किया गया ।’’
- स्वामी रामदेवजी
३. ‘‘पूरा संत-समाज एवं सभी संगठन पूज्य
आसारामजी बापू के साथ हैं ।’’ -
निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर
ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी
४. ‘‘संत आसारामजी बापू निर्दोष हैं, संत उनके साथ हैं ।’’ - भाजपा उपाध्यक्ष
साध्वी उमा भारती